21 दिसंबर 2010

९. एक साल गया, आया है नया

एक साल गया
आया है नया।
बच्चों को संग लिये
निकली है बया।
घोंसले से बाहर
कोहरे के पार पंख फैलाए
एक बड़ा, एक नीला आसमान है।

माना था गर्द
और बहुत दर्द।
पलकों पर आ जमा
मौसम भी सर्द।
एक घुप्प सफ़ेद अंधेरे
ठिठुरन के घेरे से बहुत ज़्यादा
दो हथेलियों की उष्मा में जान है।

बीता सो बुलबुला
शबनम में सब धुला।
एक हवा पत्तों को
आज भी रही झुला।
एक किरण पास आ
ज़ख्म सहलाती है हौले से गाती है
हौसले के पंखों में लंबी उड़ान है।

-अभिरंजन कुमार

7 टिप्‍पणियां:

  1. इस अच्छे प्रयास हेतु बहुत-बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  2. बीता जो बुलबुला,शबनम में सब धुला
    एक हवा पत्तों को , आज भी रही झुला।

    बहुत अच्छी अभिव्यक्ति , बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  3. बीता सो बुलबुला
    शबनम में सब धुला।
    एक हवा पत्तों को
    आज भी रही झुला।
    एक किरण पास आ
    ज़ख्म सहलाती है हौले से गाती है
    हौसले के पंखों में लंबी उड़ान है।
    sunder likha hai saral shbdon me bahut kuchh hai .
    aap ko badhai
    saader
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  4. बीता सो बुलबुला
    शबनम में सब धुला।
    एक हवा पत्तों को
    आज भी रही झुला।

    सुंदर, मनोहारी प्रस्तुति अभिरंजन जी| बधाई|

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर रचना...


    आभार और
    बधाई आपको....


    शुभ कामनाएँ...
    गीता पंडित

    जवाब देंहटाएं
  6. हार्दिक स्वागत अभिरंजन जी| बधाई|

    बीता सो बुलबुला
    शबनम में सब धुला।
    एक हवा पत्तों को
    आज भी रही झुला।
    एक किरण पास आ
    ज़ख्म सहलाती है हौले से गाती है
    हौसले के पंखों में लंबी उड़ान है।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।