24 जुलाई 2011

१. मनवा क्यों नाच रहा

खून शहर का निसार
सपनों की लाली पर
मनवा क्यों नाच रहा
शीशे की थाली पर


दारू की बोतल में
जिजीविषा हार गई
फड़फड़ है घायल तन
नाजुक मन मार गई
लुटा गई जिस्म यहाँ
भँवरे की गाली पर

’हाँसिल हो’ ये बुखार
जीते हैं मरते हैं
भूतों के अड्डों में
अट्टहास करते हैं
महलों के ख़्वाब चले
जगते हैं ताली पर

निबटाते काम-काज
थक कर यों चूर हुये
सुस्ताते, सोच रहे
घर से क्यों दूर हुये
मछली से आन फँसे
सिक्कों की जाली पर

हरिहर झा
मेलबोर्न आस्ट्रेलिया

8 टिप्‍पणियां:

  1. भाई हरिहर झा जी बहुत सुन्दर नवगीत लिखा है अपने बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  2. नवगीत के इस सत्र का श्री गणेश एक उत्तम प्रविष्टि से हुआ है
    मछली से आन फँसे
    सिक्कों की जाली पर
    यह प्रवासी भारतीयों के साथ निवासी भारतीयों की भी त्रासदी है. विडम्बना है कि हम लोक कल्याणकारी समाजवादी राज्य की राह पर यात्रा आरंभकर अब अघोषित पूंजीवादी पथ पर हैं. बधाई सारगर्भित रचना हेतु.

    जवाब देंहटाएं
  3. भाई हरिहर झा जी का यह गीत वर्तमान विसंगतियों और मनुष्य की आज की जिजीविषा की विडंबना का बखूबी विवेचन करती है| इस दृष्टि से यह एक श्रेष्ठ नवगीत है| साधुवाद हरिहर जी को और 'नवगीत पाठशाला' को भी इस नवगीत से शुभारंभ करने हेतु|
    कुमार रवीन्द्र

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर नवगीत, कई सारे नए बिंब और प्रतीकों से सजे इस शानदार नवगीत के लिए हरिहर जी को बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह...वाह...
    प्रारम्भ ही एक सुंदर नवगीत के साथ हुआ है...

    हरिहर झा जी को बधाई
    और आभार..

    जवाब देंहटाएं
  6. हरिहर जी बहुत ही उत्तम नव गीत है
    मछली से आन फँसे
    सिक्कों की जाली पर
    सुंदर बिम्बों से सजा ये नवगीत बहुत ही उत्तम है
    सादर
    रचना

    जवाब देंहटाएं
  7. सुंदर नवगीत के लिए हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।