25 अगस्त 2011

१२. महानगर में संध्या

महानगर के बाज़ारों में
गिरह काटती धूसर संध्या।

स्वेद-सिक्त धकियाते चेहरे
रुद्ध राह है, पग पथराए
रक्त-जात संबंधों को भी
रहे बाँट गूँगे चौराहे

यहाँ रोज़ ईमान ख़रीदे
बेच झील पेशेवर संध्या।

दिशा-हीन अंधी भीड़ों में
रहा खोज क्या निपट अकेला
लुटा राह में बनजारों-सा
गया छूट पीछे वह मेला

सूख गीत के अंकुर जाते
भूमि नागरी ऊसर वंध्या।

बनी बेड़ियाँ हैं अनदेखी
वर्ण-गंध की मधु छलनाएँ
लिए वंचना का बोझा हम
कहाँ-कहाँ की ठोकर खाएँ

विहग फाँस कर विश्वासों के
पंख कतरती निष्ठुर संध्या।

-राजेन्द्र गौतम
(दिल्ली)

6 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर नवगीत है ये राजेन्द्र गौतम जी का उन्हें बहुत बहुत बधाई इस नवगीत के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई राजेन्द्र गौतम के इस गीत में महानगर की धूसरित सांझ की विभिन्न आकृतियाँ जीवंत होकर उपस्थित हुई हैं| पहले दो पद तो अद्भुत बन पड़े हैं| गौतमजी को मेरा हार्दिक साधुवाद इतने सशक्त नवगीत के हेतु| पाठशाला के नवांकुरों के लिए यह रचना अपने-आप में एक पूरी पाठशाला है|

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति.......

    जवाब देंहटाएं
  4. विहग फाँस कर विश्वासों के
    पंख कतरती निष्ठुर संध्या।


    वाह..
    बहुत सुंदर नवगीत..


    बधाई आपको
    और आभार...

    जवाब देंहटाएं
  5. दिशा-हीन अंधी भीड़ों में
    रहा खोज क्या निपट अकेला
    लुटा राह में बनजारों-सा
    गया छूट पीछे वह मेला
    बहुत सुंदर नवगीत बधाई आपको
    और आभार...

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।