28 सितंबर 2012

१९. उपलब्धियों के गाँव

भोर से ही युग बटोही
ढूँढ़ता है छाँव
धूप गोरी ...!
कहाँ तेरा गाँव

स्वर्ण वर्षी मेघ
हिम संवेदना
कनक अवनी किन्तु
कुत्सित चेतना
प्रगति की प्रचीर पर
कनक मद में पाँव

गगनचुम्बी तुंग से
नील नभ में छेद
यन्त्रचालित युग निहारे
मनुज मन के भेद
शुष्क अंतस झील तट
कैसा बसाया ठाँव

मनुजता को त्याग
वैभव राह पर निकले
प्रकृति को भी छेड़
प्राय: पाँव ही फिसले
भयातुर हो विहग सारे
ढूँढ़ते वट छाँव
उपलब्धियों के गाँव

धूप गोरी ...!
कहाँ तेरा गाँव

-श्रीकान्त मिश्र कान्त
कोलकाता

21 टिप्‍पणियां:

  1. मनुजता को त्याग
    वैभव राह पर निकले
    प्रकृति को भी छेड़
    प्राय: पाँव ही फिसले...
    धूप गोरी ...!
    कहाँ तेरा गाँव...

    बहुत सुंदर.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रोत्साहन हेतु आपका हार्दिक आभार .. आदरणीय शारदा मोंगा जी ।

      हटाएं
  2. विमल कुमार हेड़ा।29 सितंबर 2012 को 8:05 am बजे

    स्वर्ण वर्षी मेघ, हिम संवेदना
    कनक अवनी किन्तु, कुत्सित चेतना
    प्रगति की प्रचीर पर, कनक मद में पाँव
    सुन्दर उपमाओं से भरी यह रचना बढ़िया लगी श्रीकान्त जी को बहुत बहुत बधाई।
    विमल कुमार हेड़ा।

    जवाब देंहटाएं
  3. स्वर्ण वर्षी मेघ
    हिम संवेदना
    कनक अवनी किन्तु
    कुत्सित चेतना

    पूरे गीत आरम्भ से अंत तक आपकी छाप छोडता है .....वही विशिष्ट शैली ..वही खजाने से निकले हीरे जैसे शब्द ....और भाव सम्प्रेषण अद्वितीय....हार्दिक बधाई श्रीकांतजी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपके प्रोत्साहन से सदैव लेखनी को बल मिलता है आ० सन्ध्या सिंह जी .. आभार बहुत छोटा शब्द है।

      हटाएं
  4. इस सुंदर नवगीत हेतु श्रीकांत जी को बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रचना को संज्ञान में लेने हेतु आपको हार्दिक धन्यवाद

      हटाएं
  5. परमेश्वर फुंकवाल29 सितंबर 2012 को 1:39 pm बजे

    मनुजता को त्याग
    वैभव राह पर निकले
    प्रकृति को भी छेड़
    प्राय: पाँव ही फिसले
    भयातुर हो विहग सारे
    ढूँढ़ते वट छाँव... सच कहा आ श्रीकांत जी, ऐसे ही हैं उपलब्धियों के गाँव....सुन्दर नवगीत के लिए बधाई.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत दिनों बाद आपके प्रोत्साहित करने वाले शब्दों से उत्साह बढ़ा मित्र परमेश्वर फुंकवाल जी.. धन्यवाद

      हटाएं
  6. बहुत बहुत सुंदर नवगीत। अंत तक मन को बांधता हुआ। बधाई कान्त जी!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बड़ी दी आपके स्नेह की सर्वदा ही लालसा रहती है। आशीष बनाये रखें

      हटाएं
  7. भोर से ही युग बटोही
    ढूँढ़ता है छाँव
    धूप गोरी ...!
    कहाँ तेरा गाँव.

    क्या चमत्कृत करने वाला मुखड़ा है नवगीत का.

    प्रगति की प्रचीर पर
    कनक मद में पाँव.....
    ...........
    यन्त्रचालित युग निहारे
    मनुज मन के भेद
    शुष्क अंतस झील तट
    कैसा बसाया ठाँव.
    ..........
    आपका बहुत ही खूबसूरत नवगीत आ० श्रीकांत जी.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपने गीत पर प्रतिक्रिया देकर उत्साहित किया इसके लिये आपका हार्दिक आभार

      हटाएं
  8. अनिल वर्मा, लखनऊ.30 सितंबर 2012 को 8:30 pm बजे

    स्वर्ण वर्षी मेघ
    हिम संवेदना
    कनक अवनी किन्तु
    कुत्सित चेतना
    प्रगति की प्रचीर पर
    कनक मद में पाँव
    बहुत ही सुन्दर. खूबसूरत नवगीत के लिये बधाई कान्त जी.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रचना की सराहना हेतु आपका आभार अनिल वर्मा जी !

      हटाएं
  9. मनुजता को त्याग
    वैभव राह पर निकले
    प्रकृति को भी छेड़
    प्रायः पाँव ही फिसले ...

    सून्दर भावपूर्ण नवगीत, हार्दिक बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. गीत की पन्क्तियों को बल देने के लिये .. उत्साह बढ़ाने के लिये आपको नमन सुरेन्द्रपाल वैद्य जी !

      हटाएं
  10. भोर से ही युग बटोही
    ढूँढ़ता है छाँव
    धूप गोरी ...!
    कहाँ तेरा गाँव

    .... मुखडा ही इतना मनभावन है तो सम्पूर्ण नवगीत की बात ही क्या... भाषा पर आपकी अमिट छाप हमेशा मन मोहती है .. आभार और बधाई आपको ..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय बहना गीता जी आप भाई को सर्वदा ही प्रोत्साहित करती रहती हैं । आपका यही स्नेह हमारी लेखनी का बल है।

      हटाएं
  11. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।