30 सितंबर 2012

२०. क्या घरौंदे कम बड़े थे


मंजिलों के अक्स धुंधले
पाँव नन्हे पथ कड़े थे

इन्द्रधनुष भी था हमारा
और सारी तितलियाँ
समय नदी की रेत से
सृष्टी करती उंगलियाँ

कंक्रीट के जंगलों से
क्या घरोंदे कम बड़े थे

वो महकता माँ का आँचल
गुड़ की डल्ली सिर का काजल
नेह के आँगन ये रीते
और गुम वो जादुई पल

चन्द्र खिलोने के लिए जब
कन्हैय्या जिद पर अड़े थे

ऊँचाइयों के तंग शिखर हैं
काफिले को छोड़ आये
झूठ की तलवार थामी
सच की उंगली छोड़ आये

जीत ली है कितनी दुनिया
खुद से लेकिन कब लड़े थे

आज मुठ्ठी में गगन है
चाहे लहराता चमन है
प्रश्न करते पंख जलते
आबोहवा है या अगन है

सोच में है मन का पंछी
आज हैं या कल बड़े थे?

-परमेश्वर फुँकवाल
लखनऊ

21 टिप्‍पणियां:

  1. अनेक सवाल पूछता हुआ सुंदर और सार्थक नवगीत। परमेश्वर जी को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. परमेश्वर फुंकवाल30 सितंबर 2012 को 1:13 pm बजे

      आपका धन्यवाद आ कल्पना जी, गीत की सराहना कर प्रोत्साहित करने के लिए.

      हटाएं
  2. सुन्दर नवगीत फूंकवाल जी.
    मंजिलों के अक्स धुंधले
    पाँव नन्हे पथ कड़े थे

    इन्द्रधनुष भी था हमारा
    और सारी तितलियाँ
    समय नदी की रेत से
    सृष्टी करती उंगलियाँ

    कंक्रीट के जंगलों से
    क्या घरोंदे कम बड़े थे.
    .............
    सोच में है मन का पंछी
    आज हैं या कल बड़े थे?

    सुन्दर सम्प्रेषण.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. परमेश्वर फुंकवाल1 अक्तूबर 2012 को 3:13 pm बजे

      गीतफरोश जी, आपकी प्रतिक्रिया बहुत उत्साहित करने वाली है. आपका हार्दिक धन्यवाद.

      हटाएं
  3. सुन्दर नवगीत फूंकवाल जी.
    मंजिलों के अक्स धुंधले
    पाँव नन्हे पथ कड़े थे

    इन्द्रधनुष भी था हमारा
    और सारी तितलियाँ
    समय नदी की रेत से
    सृष्टी करती उंगलियाँ

    कंक्रीट के जंगलों से
    क्या घरोंदे कम बड़े थे.
    .............
    सोच में है मन का पंछी
    आज हैं या कल बड़े थे?

    सुन्दर सम्प्रेषण.

    जवाब देंहटाएं
  4. जीत ली है कितनी दुनिया
    खुद से लेकिन कब लड़े थे....... बहुत सुन्दर गीत है और ये पंक्तियाँ मर्म को छूता हुआ प्रश्न करती है

    सोच में है मन का पंछी
    आज हैं या कल बड़े थे?........समस्त उपलब्धियों पर एक प्रश्न चिन्ह लगाती पंक्तियाँ ..बहुत ही सुन्दर गीत बन पड़ा है ...हार्दिक बधाई परमेश्वर जी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. परमेश्वर फुंकवाल1 अक्तूबर 2012 को 3:15 pm बजे

      आ संध्या जी, आपने गीत को पसंद किया और उत्साह बढ़ाया इस हेतु आपका हार्दिक धन्यवाद.

      हटाएं
  5. अनिल वर्मा, लखनऊ.30 सितंबर 2012 को 8:34 pm बजे

    आज मुठ्ठी में गगन है
    चाहे लहराता चमन है
    प्रश्न करते पंख जलते
    आबोहवा है या अगन है

    सोच में है मन का पंछी
    आज हैं या कल बड़े थे?
    लाजवाब. सुन्दर एवं सार्थक नवगीत के लिये बधाई परमेश्वर जी.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. परमेश्वर फुंकवाल1 अक्तूबर 2012 को 3:16 pm बजे

      आ अनिल वर्मा जी, गीत आपका ध्यान आकृष्ट कर सका इससे प्रसन्नता है. आपका आभार आपकी अमूल्य प्रतिक्रिया हेतु.

      हटाएं
  6. आज मुठ्ठी में गगन है
    चाहे लहराता चमन है
    प्रश्न करते पँख जलते
    आबोहवा है या अगन है
    सोच में है मन का पँछी
    आज है या कल बड़े थे ?

    वर्तमान मेँ विकसित हो रही विकृत सोच को रेखांकित करता सुन्दर नवगीत । हार्दिक बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. परमेश्वर फुंकवाल1 अक्तूबर 2012 को 3:17 pm बजे

      आ सुरेन्द्रपाल जी, नवगीत को पढ़ने एवं प्रोत्साहित करती प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद.

      हटाएं
  7. विमल कुमार हेड़ा।1 अक्तूबर 2012 को 8:20 am बजे

    ऊँचाइयों के तंग शिखर हैं, काफिले को छोड़ आये
    झूठ की तलवार थामी, सच की उंगली छोड़ आये
    कई प्रश्नों से घिरा यह गीत अच्छा लगा परमेश्वर जी को बहुत बहुत बधाई।
    विमल कुमार हेड़ा।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. परमेश्वर फुंकवाल1 अक्तूबर 2012 को 3:18 pm बजे

      आ विमल कुमार जी, आपको गीत पसंद आया और आपने प्रतिक्रिया हेतु समय निकला इसके लिए आपका हार्दिक आभार.

      हटाएं
  8. बधाई परमेश्वर जी इस सुंदर नवगीत के लिए

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. परमेश्वर फुंकवाल3 अक्तूबर 2012 को 9:45 am बजे

      आपका बहुत बहुत धन्यवाद धर्मेन्द्र जी.

      हटाएं
  9. ऊँचाइयों के तंग शिखर हैं
    काफिले को छोड़ आये
    झूठ की तलवार थामी
    सच की उंगली छोड़ आये

    जीत ली है कितनी दुनिया
    खुद से लेकिन कब लड़े थे

    ...... हर उपलब्धि की नींव में कितने ही सपने ... अच्छा लगा आपको पढाना ..... शुभ कामनाएँ ..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. परमेश्वर फुंकवाल3 अक्तूबर 2012 को 9:46 am बजे

      आ गीता जी, आपकी टीप मन को उर्जस्वित कर गयी. आपका धन्यवाद.

      हटाएं
  10. इन्द्रधनुष भी था हमारा
    और सारी तितलियाँ
    समय नदी की रेत से
    सृष्टी करती उंगलियाँ

    कंक्रीट के जंगलों से
    क्या घरोंदे कम बड़े थे
    सुन्दर नवगीत बहुत बधाई

    rachana

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. परमेश्वर फुंकवाल5 अक्तूबर 2012 को 4:12 pm बजे

      रचना जी आपका हार्दिक धन्यवाद प्रोत्साहित करती प्रतिक्रिया के लिए .

      हटाएं
  11. परमेश्वर जी, एक संवेदनशील अंतर्मन में उठते प्रश्नों को बड़ी ख़ूबसूरती से शब्दों में बांधा है आपने | पूरी की पूरी रचना उत्त्कृष्ट है | बधाई आपको |

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. परमेश्वर फुंकवाल10 अक्तूबर 2012 को 12:52 pm बजे

      आ शशी जी, आपका समर्थन रचना को मिला इसके लिए आपका धन्यवाद करता हूँ.

      हटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।