1 अक्तूबर 2012

२२. बड़ी उदासी थी कल मन में

बडी़ उदासी थी कल मन में
क्यूँ घर हमने छोड़ दिया ।

रीति कौन बताये मुझको
संध्या गीत सुनाये मुझको
कौन पर्व है ,कौन तिथि पर
इतना याद दिलाये मुझको
गाँव की छोटी पगडंडी को
हाई वे से जोड़ दिया

दीवाली पर शोर बहुत था
दीप उजाला कम करते थे
होली भी कुछ बेरंगी थी
मिलने से भी हम डरते थे
सजा अल्पना कुछ रंगों से
बिटिया ने फिर जोड़ दिया

राजमहल हैं लकदक झूले
तीज के मेले हम कब भूले
सावन राखी मन ही भीगा
भीड़ बहुत पर रहे अकेले
कैसे जाल निराशा का फिर
'अन्तर्जाल 'ने तोड़ दिया

बडी़ उदासी थी कल मन में
क्यूँ घर हमने छोड़ दिया ।

ज्योत्सना शर्मा
बिजनौर

12 टिप्‍पणियां:

  1. परमेश्वर फुंकवाल2 अक्तूबर 2012 को 4:11 pm बजे

    राजमहल हैं लकदक झूले
    तीज के मेले हम कब भूले
    सावन राखी मन ही भीगा
    भीड़ बहुत पर रहे अकेले
    कैसे जाल निराशा का फिर
    'अन्तर्जाल 'ने तोड़ दिया
    बहुत सुन्दर गीत. आशावाद के साथ पूर्ण होता है. ज्योत्स्ना जी आपको बहुत बहुत बधाई सुन्दर नवगीत के लिए.

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तम द्विवेदी2 अक्तूबर 2012 को 6:01 pm बजे

    दीवाली पर शोर बहुत था
    दीप उजाला कम करते थे
    होली भी कुछ बेरंगी थी
    मिलने से भी हम डरते थे
    सजा अल्पना कुछ रंगों से
    बिटिया ने फिर जोड़ दिया
    -- अति सुंदर नवगीत, मन को आह्लादित करने वाले इस नवगीत के लिए ज्योत्सना जी को बधाई।

    जवाब देंहटाएं

  3. २२. बड़ी उदासी थी कल मन में
    बडी़ उदासी थी कल मन में
    क्यूँ घर हमने छोड़ दिया ।

    रीति कौन बताये मुझको
    संध्या गीत सुनाये मुझको
    कौन पर्व है ,कौन तिथि पर
    इतना याद दिलाये मुझको
    गाँव की छोटी पगडंडी को
    हाई वे से जोड़ दिया

    दीवाली पर शोर बहुत था
    दीप उजाला कम करते थे
    होली भी कुछ बेरंगी थी
    मिलने से भी हम डरते थे
    सजा अल्पना कुछ रंगों से
    बिटिया ने फिर जोड़ दिया

    राजमहल हैं लकदक झूले
    तीज के मेले हम कब भूले
    सावन राखी मन ही भीगा
    भीड़ बहुत पर रहे अकेले
    कैसे जाल निराशा का फिर
    'अन्तर्जाल 'ने तोड़ दिया

    बडी़ उदासी थी कल मन में
    क्यूँ घर हमने छोड़ दिया ।

    बेहद सशक्त रचना एक दर्द एक तीस लिए शहर की और पलायन का ,विवश कूच का .

    ram ram bhai
    मुखपृष्ठ

    मंगलवार, 2 अक्तूबर 2012
    ये लगता है अनासक्त भाव की चाटुकारिता है .

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ..
    सुंदर नवगीत के लियें बधाई आपको ..

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर भावपूर्ण नवगीत ।

    जवाब देंहटाएं
  6. रीति कौन बताये मुझको
    संध्या गीत सुनाये मुझको
    कौन पर्व है ,कौन तिथि पर
    इतना याद दिलाये मुझको
    गाँव की छोटी पगडंडी को
    हाई वे से जोड़ दिया

    सुन्दर भाव
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  7. राजमहल हैं लकदक झूले
    तीज के मेले हम कब भूले
    सावन राखी मन ही भीगा
    भीड़ बहुत पर रहे अकेले
    कैसे जाल निराशा का फिर
    'अन्तर्जाल 'ने तोड़ दिया

    सुन्दर पंक्तियाँ | बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  8. सुंदर रचना के लिए ज्योत्सना जी को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  9. ..
    गाँव की छोटी पगडंडी को
    हाई वे से जोड़ दिया
    क्यों हमने घर छोड़ दिया ..

    इन्हीं पन्क्तियों को माध्यम बनाकर तथा कथित भौतिक प्रगति को उपलब्धि समझने वाली मानसिकता को अच्छे प्रकार से आपने रेखान्कित किया है ज्योत्सना जी!
    आपके गीत की कई पन्क्तियों ने आंखों को सजल कर दिया .. एक भाव प्रवण गीत की रचना के लिये बधाई

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत भावपूर्ण गीत ! मन को छू लेने वाला !!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।