2 मई 2011

२९. बस इतना सा समाचार है

बस इतना सा समाचार है

घूरे पर बैठा बच्चा
खाने को कुछ भी बीन रहा है
लगता है बिधना से लड़कर
अपना जीवन छीन रहा है
क्या इसको भी जीना कहते
आता मन में यह विचार है
बस इतना सा समाचार है

अपने बालों के झुरमुट से
जाने क्या वो खींच रही है
बूढ़ी दादी गिने झुर्रियाँ
गले मसूढे भींच रही है
जीने की इच्छा तो मृत है
मरने तक ज़िंदगी भार है
बस इतना सा समाचार है

बिटिया की शादी सर पर है
कैसे बेड़ा पार लगेगा
कुछ दहेज़ तो देना होगा
वरना सब बेकार लगेगा
रिश्तेदार कसेंगे ताने
अपनी बिटिया बनी भार है
बस इतना सा समाचार है

अब की बार फसल अच्छी हो
तो कुछ घर में काम कराऊँ
टपक रही झोपडी इसे भी
नए प्लास्टिक से ढंकवाऊँ
कई दिनों से खांस रहा हूँ
छोटी बिटिया को बुखार है
बस इतना सा समाचार है

शेषधर तिवारी
(इलाहाबाद)

11 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर नवगीत है, मेरे विचार में इसका मुखड़ा "बस इतना सा समाचार है" होगा। तिवारी जी को बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. कई दिनों से खांस रहा हूँ
    छोटी बिटिया को बुखार है
    बस इतना सा समाचार है

    waah tivari ji

    sundar bhaav piroye hain

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर भावना पूर्ण नवगीत| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  4. बस इतना ...!
    यह तो बहुत ज्यादा है आँखे भिगो देने को
    शानदार नवगीत... बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छी पंक्तियाँ हैँ और भाव सटीक और मजबूत हैँ...

    जवाब देंहटाएं
  6. भाई शेष धर तिवारी जी का अद्भुत नवगीत| बहुत बहुत बधाई|

    जवाब देंहटाएं
  7. शेषधर जी,
    जीवन के विविध मर्मस्पर्शी आयामों को स्पर्श करता हुआ आपका यह नवगीत अच्छा लगा।
    सादर
    अमित

    जवाब देंहटाएं
  8. घूरे पर बैठा बच्चा
    खाने को कुछ भी बीन रहा है
    लगता है बिधना से लड़कर
    अपना जीवन छीन रहा है
    ... ...
    अपने बालों के झुरमुट से
    जाने क्या वो खींच रही है
    बूढ़ी दादी गिने झुर्रियाँ
    गले मसूढे भींच रही है

    हाँ, ऐसी ही पंक्तियाँ किसी गीत को नवगीत बनाती हैं| साधुवाद है भाई शेषधर तिवारी को एक श्रेष्ठ नवगीत हेतु | इस नवगीत पाठशाला की निश्चित ही यह एक उपलब्धि-रचना है|
    कुमार रवीन्द्र

    जवाब देंहटाएं
  9. अब की बार फसल अच्छी हो
    तो कुछ घर में काम कराऊँ
    टपक रही झोपडी इसे भी
    नए प्लास्टिक से ढंकवाऊँ
    कई दिनों से खांस रहा हूँ
    छोटी बिटिया को बुखार है
    बस इतना सा समाचार है

    भाव पूर्ण नवगीत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  10. आप सभी को उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद देता हूँ. कुमार रविन्द्र जी की ये पंक्तियाँ
    "हाँ, ऐसी ही पंक्तियाँ किसी गीत को नवगीत बनाती हैं| साधुवाद है भाई शेषधर तिवारी को एक श्रेष्ठ नवगीत हेतु | इस नवगीत पाठशाला की निश्चित ही यह एक उपलब्धि-रचना है|" मेरे लिए पुरस्कार हैं.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।