20 मार्च 2013

१०. फाग के दिन

बात या
बिन बात के मुस्कान पहने
तिर रहे हैं फाग के दिन

हैं पलाशों के
घरों मेंरंग की छिटकारियाँ
गुलमोहर ने सुर्ख़ियों की
खोल दीं अलमारियाँ
आम के बौरों पे मोती से चमकते
गिर रहे हैंफाग के दिन

पूरबी झोंके
चले हैं घेर कर पगडंडियाँ
खोलते घूँघट सताएँ
कर रहे अठखेलियाँ
त्यौंरियों को देख हँसते खिलखिलाते
फिर रहे हैं फाग के दिन

गठरियाँ ले
याद की गुपचुप कहीं बैठे बिछोड़े
भंग की मस्ती चढ़ाए
है मिलन ने बाँध तोड़े
चटक-धूसर रंग के घेरों में खुद भी
घिर रहे हैं फाग के दिन

सीमा अग्रवाल
(कोरबा छत्तीसगढ़)

8 टिप्‍पणियां:

  1. अनिल वर्मा, लखनऊ.20 मार्च 2013 को 6:21 pm बजे

    हैं पलाशों के
    घरों मेंरंग की छिटकारियाँ
    गुलमोहर ने सुर्ख़ियों की
    खोल दीं अलमारियाँ
    आम के बौरों पे मोती से चमकते
    गिर रहे हैंफाग के दिन
    वाह क्या बात है. बहुत ही सुन्दर नवगीत. अनोखा प्रकृति चित्रण. हार्दिक बधाई सीमा जी.

    जवाब देंहटाएं
  2. बात या
    बिन बात के मुस्कान पहने
    तिर रहे हैं फाग के दिन.....................

    बहुत सुंदर गीत .....बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. बात या
    बिन बात के मुस्कान पहने
    तिर रहे हैं फाग के दिन.....
    बहुत सुंदर गीत ....बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी पोस्ट 21 - 03- 2013 के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
    कृपया पधारें ।

    जवाब देंहटाएं
  5. सुवर्णा शेखर21 मार्च 2013 को 7:30 am बजे

    सुन्दर गीत सीमा जी , हैं पलाशों के
    घरों मेंरंग की छिटकारियाँ
    गुलमोहर ने सुर्ख़ियों की
    खोल दीं अलमारियाँ
    आम के बौरों पे मोती से चमकते
    गिर रहे हैंफाग के दिन ...........
    सुन्दर पंक्तियाँ.

    जवाब देंहटाएं
  6. बेह्तरीन अभिव्यक्ति .शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  7. है पलाशों के
    घरोँ मेँ रंग की छिटकारियाँ
    गुलमोहर ने सुर्खियोँ की
    खोल दी अलमारियां...
    सुन्दर नवगीत के लिए बधाई सीमा अग्रवाल जी।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।